पालकों को विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति से कराया गया अवगत
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ की द्वितीय बैठक का आयोजन 25 फरवरी को किया गया, जिसका उद्देश्य पालकों को विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति से अवगत कराना था। ज्ञात हो कि पिछले दिनों महाविद्यालय में वार्षिक जांच परीक्षा सम्पन्न हुई। इस जांच परीक्षा के नतीजे पालकों को दिखाए गए जिससे उन्हे विद्यार्थियों को भविष्य में और कितनी तैयारियां करनी है, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हो सके।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने महाविद्यालय की विशेष उपलब्धियों के साथ-साथ महाविद्यालय की नई सुविधाओं के विषय में भी जानकारियां दी एवं विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु चलाई जा रही महाविद्यालय की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। सभी विभगाध्यक्षों द्वारा पालकों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं शिक्षण सहगामी गतिविधियों से भी अवगत कराया गया और कमजोर विद्यार्थियों के लिए संचालित उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी पालकों को दी गई जिसका समुचित लाभ विद्यार्थी उठा सके। विद्यार्थियों के शिक्षण सम्बन्धी नवीनतम सुविधाएं जैसे कॉपी-किताब डॉट कॉम और इनफ्लिब नेट की सुविधाएं विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति हेतु उपलब्ध करायी जा रही है। इसकी भी जानकारी पालकों को दी गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा नें विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हेतु आवश्यक ट्प्सि दिए और कडी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया एव डीन अकादमिक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव नें विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। पालक शिक्षक संघ बैठक में कार्यक्रम का संचालन संघ की कन्वेनर प्राध्यापक श्रीमती कंचन सिन्हा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन वर्षा यादव ने किया। इस बैठक में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण शामिल हुए।