दुर्ग जिले की एक घर में जा घुसी तेज रफ्तार ट्रक, हेल्पर-ड्राइवर सहित तीन की मौत
भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम तर्रा में गुरुवार की रात करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। गुरुवार रात करीब 11 बजे की यह घटना बताई जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक सीधे मकान में जा घुसी जिससे ट्रक ड्राइवर व हेल्पर सहित मकान में मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की अीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार तर्रा गांव स्थित गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु के मकान में ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएल 3355 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घर मे घुसा दिया। हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर व हेल्पर सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर व हेल्पर के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गए थे। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया और काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर व हेल्पर के शवों को वाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।