जेपी नड्डा सागर साहू के पार्थिव शरीर को देंगे श्रद्धांजलि
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बस्तर दौरे पर है। नड्डा नारायणपुर भी जाएंगे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शुक्रवार रात नक्सलियों ने सागर साहू की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। सागर साहू 25 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे। बता दें कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। नारायणपुर के छोटे डोंगर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया जिस समय वारदात हुई उस समय सागर साहू घर में बैठकर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान दो बाइक में सवार होकर चार आरोपी पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद उन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया।