15 करोड़ की बोगस सप्लाई दिखाकर पास कराया 6.75 करोड़ रुपए का आईटीसी, फार्म संचालक गिरफ्तार

15 करोड़ की बोगस सप्लाई दिखाकर पास कराया 6.75 करोड़ रुपए का आईटीसी, फार्म संचालक गिरफ्तार

रायपुर। डायरेक्टर जनरल आॅफ जीएसटी इंटेलिजेंस रायपुर के अधिकारियों ने जांच में पाया कि मेसर्स पुष्पक ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स फाइव स्टार ट्रेडिंग कंपनी बिना किसी खरीदी-बिक्री के बोगस कंपनी बनाकर अस्तित्वहीन सप्लायर्स बनने का झांसा देने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला 15 करोड़ से उपर का है लेकिन पकड़ाया 6.75 करोड़। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) जोनल कार्यालय रायपुर ने 6.75 करोड़ के फर्जी आईटीसी पास करने के मामले में फर्म के संचालक आशीष बंसल को गिरप्तार किया है। तीन फर्मों के माध्यम से 44,21,98,621 करोड़ के इनवाइस जारी कर स्क्रैप की खरीदी -बिक्री दर्शाई गई थी। यह कंपनी वर्ष 2020-21 से फर्जी बिल जारी कर रही थी, शुरूआत में कम गड़बड़ियां की गई थी, सूचना के आधार पर अधिकारियों ने उपरोक्त फर्म के रजिस्टर्ड पतों पर कबीर नगर और उनके सक्रिय संचालक के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई थी, जांच में पाया गया कि आशीष बंसल व्दारा इन फर्मों का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय सेवाकर आसूचना महानिदेशालय जोनल कार्यालय रायपुर के अफसरों ने कहा कि विभाग ऐसी गड़बड़ियों पर लागातर नजर रख रही है।