डॉक्टर की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
रायपुर। भाठागांव में 2 साल पहले होली के समय रंग लगाने पर डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर 4 लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। न्यायालय ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार डा. जीवन जलक्षत्री के क्लीनिक में घुसकर उनकी हत्या करने वाले चार आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश यशवंत वासनीकर ने कोर्ट में यह फैसला सुनाया गया। लोक अभियोजक आदित्य कुमार झा का कहना है कि होली के दूसरे दिन शाम को योगेश यादव, दीपक विश्वकर्मा, अरूण ध्रुव और संजय ध्रुव रंग लगाने के बहाने डॉ. जीवन जलक्षत्री के क्लीनिक में जाकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मौजूद अरुण का इस घटना के करीब एक साल पहले डा. के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद गूस्सा होकर डॉक्टर ने उसे तमाचा मार दिया था।