फाइनेंस वाली कार को 6.60 लाख में बेचकर विक्रेता हुआ फरार

ओएलएक्स में विज्ञापन देखकर प्रार्थी ने किया था सौदा

फाइनेंस वाली कार को 6.60 लाख में बेचकर विक्रेता हुआ फरार

भिलाई। एक व्यक्ति से ओएलएक्स के जरिए लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शख्स ने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देख खरीदने को सोचा। इसके बाद सामने वाले शख्स से संपर्क कर कार का सौदा तय हुआ। 6 लाख 60 हजार में कार का सौदा कर शख्स ने पेमेंट भी कर दिया। 45 दिनों में नाम ट्रांसफर कराने का वादा करने के बाद कार बेचने वाला फरार हो गया। जब कार खरीदने वाले शख्स ने जांच कराई तो पता चला कि कार अभी फायनेंस में हैं और सामने वाले फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे कार बेच दी। इस मामले में प्रार्थी द्वारा पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई-3 निवासी देवेन्द्र छतिजा ने ओएलएक्स पर बलेनो डेल्टा क्रमांक सीजी 10 बी एच 9888 को देखा। कार खरीदने के लिए उसने बिलासपुर निवासी अनुराग कटियार से सौदा किया। वाहन की डील 6.60 लाख रुपए में तय हुआ। देवेन्द्र छतिजा ने 14 फरवरी 2022 को भिलाई-3 के तहसील कार्यालय के पास अनुराग कटियार से कार की डिलीवरी ली और उसे 6 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान कर दिया।

अनुराग कटियार ने बैंक की एनओसी व वाहन का नाम ट्रांसफर 45 दिन के अंदर करने का भरोसा दिलाया और चला गया। 45 दिन बाद जब उससे संपर्क किया तो उसने कहा कि काम हो गया है। इसके बाद वाट्सएप पर एक्सीस बैंक का स्टेटमेंट भेजा। इसके कुछ दिन बाद पता चला कि वाहन का फायनेंस में है। अनुराग कटियार ने फायनेंस वाली कार का सौदा कर 6 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की। इसके बाद जब भी संपर्क करना चाहा उसका फोन बंद आने लगा। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने अनुराग कटियार के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की कर दी है।