छत्तीसगढ़ में भी पठान का विरोध, दुर्ग में मूवी के पोस्टर फाड़ लगाई आग
नई दिल्ली (एजेंसी)। शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को देशभर के 5 हजार 200 स्क्रीन पर रिलीज हुई। कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं इसका विरोध चल रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते पहला शो रद्द कर दिया गया है। बिहार और यूपी में कई जगह पठान के पोस्टर फाड़े गए। इस विरोध के बावजूद फर्स्ट शो हुआ तो 300 स्क्रीन बढ़ाने पड़े यानी अब देश में ये फिल्म 5 हजार 500 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी हिन्दू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है। विरोध को देखते हुए दुर्ग जिले में स्थित सभी थिएटरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि फिल्म के अभिनेता शाहरुखखान ने हमारी जन्मभूमि छत्तीसगढ़ को पिछड़ा बताकर यह कहा था कि छत्तीसगढ़ मेरे रहने लायक नहीं। यही शाहरुख खान हमारे भारत देश से पैसे कमा कर पाकिस्तान में सेवाएं देता हैं तथा देशविरोधी बयानबाजी में लिप्त रहता है। भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म _पठान का प्रसारण कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल प्रांत के रतन यादव,बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति संयोजिका ज्योति शर्मा के नेतृत्व में सभी सिनेमाघर संचालकों को पठान के प्रसारण पर रोक हेतु विरोध प्रकट किया गया। इस प्रदर्शन में प्रभारी सुपेला प्रखंड संयोजक अनिल बेहरा, जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, कैंप प्रखंड संयोजक अतीश गौर, प्रखंड मंत्री दीपक कुलकर्णी, सहसंयोजक कुशल यादव, राकेश यादव, योगेश वर्मा इत्यादि सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।