700 करोड़ की हीरोइन पकड़ी गई
अफगानिस्तान से ट्रक में आ रहा था
पंजाब। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को अमृतसर में एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। अधिकारियों ने पाकिस्तान चेक पोस्ट के माध्यम से अफगानिस्तान से आ रहे एक ट्रक कप पकड़ा तो वे हैरान रह गए। इस ट्रक में 700 करोड़ रुपये की 102 किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त की। बताया जा रहा है कि इस हीरोइन को दिल्ली के एक आयातक द्वारा अफगानिस्तान से आ रही मुलेठी की खेप में छुपाया गया था।
दरअसल, यह घटना अटारी बॉर्डर की है। अफगानिस्तान से आईसीपी अटारी पर पहुंचे ट्रक की बोरी में मुलेठी के साथ लकड़ी के खोल छिपाए गए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्धारित जांच प्रक्रिया के बाद मामले का पता चला था। खेप में कुछ लकड़ी के लट्ठों में एक अधिकारी द्वारा धब्बे देखे गए तो उनको शक हुआ। इसके बाद संदिग्ध तस्वीरों को देखते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों की मौजूदगी में बैग खोले गए।