नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ जारी
ग्रेनेड और गोलियों की हो रही बरसात
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले अंतिम छोर और सीमावर्ती स्थित पामेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पामेड़ थाना के धर्माराम सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग की खबर मिली है। कैंप पर नक्सलियों द्वारा बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) दागे जाने की भी मिल रही सूचना मिल रही है। रात करीब 7- 8 बजे के दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। ग्रामीणों के अनुसार धर्मारम गांव में गोली चलने की आवाज आ रही है। रुक-रुक फायरिंग की आवाज आ रही है। घटना के संबंध में एसपी कमललोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। पामेड़ क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्याओं से जानकारी में देरी हो रही है। विदित हो कि पामेड़ थाना तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र में लगा हुआ है। बीजापुर जिला से 100 की दूरी पर है। पामेड़ थाना से तीन किमी की दूरी पर धर्मारम में सीआरपीएफ 196 का केंप स्थापित है। जहां नक्सलियों के तरफ से जंगलों की आड़ में गोलीबारी की जा रही हैं। जवाब में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा भी लगातार फायरिंग जारी है।