छत से गिरकर युवक की मौत, दुर्घटना या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। छावनी सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार घर के नीचे ही मिला युवक का शव। बिना बाउंड्री के छत से गिरने की संभावना बताई गई है। सिर पर गहरी चोट आने के कारण काफी ब्लीडिंग भी हुई है। साथी अन्य संभावना पर भी की जा रही है जाँच। विवेचना जारी है। मृतक का नाम सतीश चौधरी पिता: जवाहर लाल चौधरी, बिहारी मोहल्ला, शीतला मंदिर, छावनी का निवासी है।
जानकारी के अनुसार सतीश चौधरी बगल में ही अपने दोस्त के यहां छट्ठी पार्टी में गया था। उसके साथ उसका मामा भी था। वहां सभी लोगों ने बैठकर शराब पार्टी की। इसके बाद सतीश अपने मामा के साथ देर रात 12.30 बजे घर आया। दोनों लोग छत के ऊपर बने कमरे में सोने चले गए। सुबह 6 बजे घर वालों ने सोर मचाया की वो छत से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी छावनी प्रभात कुमार और थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय भी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे।
छावनी थाना सीएसपी ने कहा कि आज दिनांक 19.01.2023 को बिहारी मोहल्ला के शारदापारा से सूचना प्राप्त हुयी कि एक लड़के का शव घर के नीचे पड़ा हुआ है सिर से खून निकल रहा है जिस पर थाना छावनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि पिता मृतक सतीश चैधरी पिता जवाहर लाल चैधरी उम्र 25 वर्ष पता प्रकाश आटा चक्की के पास कैम्प 02 शारदापारा जो अपने मामा अमित चैधरी पिता द्वारिका चैधरी बिहारी मोहल्ला शारदापारा कैम्प 02 के साथ रात में मोहल्ले के उनके पारिवारिक पड़ोसी के यहां छटठी के कार्यक्रम में दोनो लोगो ने शराब पीये एवं शराब के नशे में अपने मामा के घर के उपर वाले कमरे में दोनो एक साथ सो गये। घर के नीचे के दरवाजा का ताला बंद था मृतक सतीश चैधरी उम्र 25 वर्ष एवं मामा अमित चैधरी जिस कमरे में सोये थे उससे लगे हुये गैलरी के गली तरफ की रैलिंग नहीं लगी हुयी है। धटनास्थल पर गवाह एवं परिजनो द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा यह शंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक सतीश चैधरी शराब के नशे में लघुशंका हेतु उठा होगा क्योकि मृतक के पैंट की जीप खुला हुआ है, रैलिंग का अंदाज नहीं लगा पाया होगा और नीचे गिर गया। मृतक शरीर से अधिक वजनी है जिसके कारण सिर पर चोट आयी होगी। प्रकरण में मर्ग क्रमांक 03/2023 कायम कर जांच की जा रही है। शव पंचनामा पश्चात पी.एम. हेतु रवाना किया गया है। घटना के सभी बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।