पावर हाउस मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी रखने एक दिवसीय भूख हड़ताल
भिलाई। पावर हाउस मछली मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर मछली मार्केट के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल में शहीद विश्राम मांझी के माता रुकमणी मांझी के साथ वार्ड 34 की पार्षद प्रत्याशी एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन की उपाध्यक्ष सुमित्रा मांझी भी भूख हड़ताल में बैठी । नगर निगम एमआईसी के सदस्यों के द्वारा पावर हाउस मछली मार्केट का नामकरण गफ्फार खान के नाम पर पारित करने के विरोध में सुमित्रा मांझी ने 29 दिसम्बर को नगर निगम आयुक्त , महापौर एवं सभापति को आवेदन देकर 30 दिसंबर की सामान्य सभा में मछली मार्केट केवट समाज द्वारा संचालित एवं केवट समाज के पूर्वजों का योगदान होने का कारण बताते हुए मछली मार्केट का नामकरण गुहा निषादराज के नाम पर प्रस्ताव रखे जाने को लेकर आवेदन सौंपा था । सामान्य सभा में पूर्व पार्षद स्वर्गीय गफ्फार के नाम से प्रस्ताव रखने तथा बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित कर देने पर उसे गलत ठहराया है तथा मछली मार्केट के व्यवसाय करने वाले केवट समाज के सदस्यों द्वारा शहीद विश्राम मांझी के नाम से नामकरण करने के मांग को सही एवं शहीद का सम्मान करना बताया है ।