सीडब्ल्यूसी मेंबर की हत्या का खुलासा, शादीशुदा प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर दी थी घटना को अंजाम
राजनांदगांव। राजनांदगांव बालक कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की गर्लफ्रेंड ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लखोली से लापता हुए बाल कल्याण समिति राजनांदगांव के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55 वर्ष) की लाश बोरतलाव के जंगल में मिली। हत्यारों ने पहले चंद्रभूषण की गला घोंटकर हत्या की उसके बाद पहचान छिपाने लाश को जलाने का प्रयास भी किया था। जंगल के समीप रहने वाले ग्रामीणों की नजर जब अधजली लाश पर गई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की थी। पैसे दिए थे मृतक ने आरोपी प्रेमिका लाभिनी ने बताया कि चंद्रभूषण मुझसे अपने दिए हुए पैसे वापस मांग रहा था। उसने मुझे फास्ट फूड सेंटर खोलने के लिए पैसे दिए थे। मैं दुकान भी खोल ली थी। मगर चंद्रभूषण को मेरे नूतन के साथ अफेयर के बारे में जब से पता चला। वो मेरे ऊपर आए दिन पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाता था। बार-बार विवाद करता था। इसी बात से मैं तंग आ गई थी। इसलिए मैंने उसे बुधवार को अपने घर मिलने के लिए बुलाया था।
आरोपियों ने बताया कि जैसे ही चंद्रभूषण मिलने के लिए पहुंचा। वैसे ही दोनों ने मिलकर चंद्रभूषण का गमछे से गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने प्लान के मुताबिक उसे एक प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरा। फिर दोनों एक्टिवा से ही लाश लेकर निकल गए और जंगल में लाश फेंक दी। आरोपियों ने बताया कि किसी को शक ना हो। इसलिए हमने लखोली में ही उसका फोन बंद कर दिया था। शव फेंकने के दौरान हमने उसका चेहरा जला दिया। जिससे किसी को शक न हो और उसके कपड़े को उतारकर भानपुरी नदी में फेंक दिया। साथ में फोन भी उसका वहीं फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि सीडब्ल्यूसी सदस्य चंद्रभूषण 14 दिसंबर की दोपहर से अचानक लापता हो गए थे। उनकी गाड़ी लखोली में उनके एक महिला मित्र के घर के पास लावारिस हालत में मिली थी। परिजनों ने राजनांदगांव कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान बोरतलाव के कोटनापानी के जंगल में ग्रामीणों ने अधजली लाश देखी। पुलिस ने शव की पहचान करके मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी।