निधन-डॉ. कमला बी दवे

निधन-डॉ. कमला बी दवे
भिलाई। सेक्टर 9 अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉ. सुश्री कमला बी. दवे का निधन 21 दिसम्बर को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 22 दिसम्बर को उनके निवास, 1, सड़क-21, सेक्टर-9 से दोपहर 1 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।