देवदूत बनकर आया रेस्क्यू टीम ने नदी किनारे महिला का कराया सुरिक्षत प्रसव

देवदूत बनकर आया रेस्क्यू टीम ने नदी किनारे महिला का कराया सुरिक्षत प्रसव

बीजापुर। जिले में लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं । ऐसे में वहां निवासरत ग्रामीणों के लिए रेस्क्यू दल दूत बन कर उनकी विपत्तियों को हरने का काम कर रहा है । कुछ ऐसा ही मामला गंगालूर क्षेत्र के झारगोया में देखने को मिला है । इस गांव की एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, जिसे परिवार और गांव वालों की मदद से नदी किनारे तक लाया गया ।

महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण नदी किनारे ही सुरक्षित प्रसव कराया गया और जच्चा बच्चा को सुरक्षित रेस्क्यू करा कर अस्पताल तक पहुंचाया गया । रेस्क्यू दल और नगर सैनिकों के इस पुनीत कार्य की चारों तरफ तारीफ हो रही है । बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील अंतर्गत ग्राम झारगोया इलाके में एक गर्भवती महिला सरिता गोंदी पति विजय गोंदी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया जा रहा था।


किंतु ग्राम झारगोया में नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करने में काफी दिक्कत होने पर तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल एक रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया । रेस्क्यू दल द्वारा प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर नदी किनारे ही महिला का सुरक्षित प्रसव करा लिया गया । जिसके बाद जच्चा-बच्चा को मोटर बोट के द्वारा नदी पार कराकर ग्राम रेड्डी के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं ।