भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक समेत दो नक्सली गिरफ्तार
कांकेर। पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, बस्तर रेंज जगदलपुर, जिला बस्तर, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, कांकेर रेंज कांकेर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जिला कांकेर के आदेशानुसार एवं रमेश राम कमाण्डेंट, 30 वी वाहिनी बीएसएफ काेयलीबेड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में डीआरजी बल एवं बीएसएफ का संयुक्त बल दिनांक 28.10.2023 काे चिलपरस एवं आलपरस क्षेत्र में नक्सली गतिविधीयाें की आसूचना पर सर्चिंग के दौरान चिलपरस नयापारा की ओर आगे बढ़ रहे थे। उसी समय चिलपरस नयापारा पहाड़ी जंगल के पास कुछ लोग संदिग्ध हालत में भागने लगे, पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम (1) सानु काेमरा पिता दुखराम काेमरा, उम्र 23 वर्ष, निवासी बेड़ापारा आलपरस (2) अर्जुन कुमार साहू पिता शोभाराम साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी बेड़ापारा आलपरस, थाना काेयलीबेड़ा, जिला कांकेर (छ.ग.) के रहने वाले बताये तथा दोनाें प्रतिबंधित माओवादी संगठन में पिछले 03 वर्ष से जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये। इनके पास रखे थैले को तलाशी लेनेे पर लाल एवं काले रंग का वायर एक बंडल लगभग 50 मीटर, डेटाेनेटर 09 नग, स्वीच 01 नग, काले रंग की प्लास्टिक रस्सी 03 बंडल, विस्फोटक के साथ उपयोग में लाये जाने वाला छर्रा (स्पीलिन्टर) 02 पैकेट एवं लाेहे का टुकड़ा लगभग 01 किग्रा, 02 नग लाेहे का र्पाइप बम बरामद कर जब्त किया गया है।