चाहे दो पैसा कम मिले लेकिन अपने देश का मान सम्मान और परिवार का मेल मिलाप बना रहे - देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

चाहे दो पैसा कम मिले लेकिन अपने देश का मान सम्मान और परिवार का मेल मिलाप बना रहे - देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

भिलाई। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सिविक सेंटर भिलाई में किया जा रहा है। गुरुवार को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसकी भव्यता की चर्चा पूरे भिलाई शहर में रही।

आज शुक्रवार को भागवत कथा के प्रथम दिवस परम पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कथा का प्रथम अध्याय का प्रारंभ करते हुए बताया कि देवराज इंद्र को भी भागवत कथा सुनने को नहीं मिला। आप सभी भिलाई ,छत्तीसगढ़ वासियों को भागवत कथा सुनने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने यह सुंदर व्यवस्थित आयोजन के लिए दिव्य ज्योति सेवा समिति को बधाई ,आशीर्वाद प्रदान किया। भागवत कथा को विस्तृत करते हुए अपने धर्म संस्कृति को भारतीय संस्कृति के अनुरूप मानने की बात की। साथ ही बच्चो को अपने संस्कृति के बारे में जानने के लिए भागवत कथा में अपने साथ लाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में हम सब को माता पिता , देश, धर्म, अपनी संस्कृति  सेवा के लिए विदेश नहीं अपने देश पर ही कार्य को प्राथमिकता से करने पर अपना भाव प्रगट किया। चाहे दो पैसा कम मिले जिससे अपने देश का मान सम्मान परिवार का मेल मिलाप बना रहे और परिवारिक जीवन सुखमय हो। भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान मौजूद थे।