सीमेंट प्लांट में जान गंवाने वाले 3 मजदूरों के परिजनों को मिलेगा 35 लाख
बलौदाबाजार। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में आॅक्सीजन सिलेंडर फटने से वहां कार्यरत तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए मजदूरों और ग्रामीणों ने काम बंद कर संयंत्र का गेट जाम कर दिया है। काफी हंगामे और प्रबंधन के साथ अनेक दौर की बातचीत के बाद आखिरकार रात 2 बजे परिजनों और प्रबंधन के बीच समझौता हुआ। जिसमें हर मृत मजदूर के उत्तराधिकारी को 35 लाख रुपये, रेगुलर सप्लाई नौकरी दी जाएगी। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों परिजनों, ठेकेदार कंपनी प्रबंधन के बीच लिखित समझौता हुआ और रात दो बजे मृतकों के परिजनों को नगद पांच लाख रुपये दिया गया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि तीनों मृतकों की बॉडी 35 से 40 फीट ऊपर उछल गई थी। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ हादसा कहीं न कहीं सुरक्षा में बड़ी चुक है। कुछ दिन पहले भी इसी कंपनी के ग्राम कुकुरडीह में नवनिर्माणधीन सीमेंट संयंत्र में कार्य के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।