दो शातिर चोरों से 9 बाइक जब्त
अंबागढ़ चौकी। चौकी पुलिस की टीम ने दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 बाइक जब्त की गई है। जिसे आरोपियों ने अलग-अलग हिस्से से चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में बाइक चोरी की घटना में इजाफा हो रहा था। इसे देखते हुए पुलिस व साइबर की टीम ने गंभीरता से पतासाजी शुरू की। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो संदेही बगैर दस्तावेज की बाइक लेकर साप्ताहिक बाजार में घूम रहे है। इसके बाद पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों की पहचान खिलेश्वर निर्मलकर व धनेश्वर बंजारे के रुप में हुई। पूछताछ में पहले तो दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे। लेकिन सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार ली। आरोपियों ने अलग-अलग हिस्से से चोरी की गई कुल 9 बाइक की जानकारी पुलिस को दी। आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।