सेल द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर बोनस की राशि तय करने पर बीएमसी ने जताया विरोध

सेल द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर बोनस की राशि तय करने पर बीएमसी ने जताया विरोध

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन की कार्य समिति की आपातकालीन बैठक की गई। इसमें कर्मचारियों को सम्मानजनक  बोनस न मिलने पर यूनियन के सभी पदाधिकारी  एवं सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त की। चर्चा के दौरान  सदस्यों ने बताया कि पूजा के पूर्व प्रबंधन द्वारा अभी तक बोनस तय न होने पर  कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि साल भर मेहनत कर कंपनी के उत्पादन में वृद्धि एवं उत्पादकता में वृद्धि होने पर भी सम्मानजनक बोनस राशि तय नहीं हुई है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन सेल के उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी होने एवं वार्षिक व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि होने पर  यूनियन पिछले वर्ष की तुलना में बोनस में सम्मानजनक वृद्धि की मांग करती है और पिछले वर्ष से कम बोनस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, महामंत्री चन्नाकेशवलू, उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा, शारदा गुप्ता, मृगेन्द्र सिग, जगजीत सिंग, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरी शंकर चतुर्वेदी, जोगिन्दर, गंगा राम चौबे, अनिल गजभिये, दीनानाथ प्रसाद, ए वेंकट, आर के सोनी, प्रकाश सोनी, संजय साकुरे, अमित सिंह, अरविंद सिंह, जान आर्थर, सुदीप सेन, गुप्ता नागराजू, भूपेंद्र बंजारे,  नवनीत हरदेल और अन्य सदस्य शामिल थे।