शराब भट्टी के पास फिर से अवैध अहाता व चखना सेंटर शुरू
लंबे समय तक जमावड़ा के कारण माहौल हो रहा खराब
भिलाई। सुपेला के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के पास अवैध रूप से अहाता व चखना सेंटर का संचालन फिर शुरू हो गया है। इससे लंबे समय तक शराब दुकानों के बाहर जमावड़ा के कारण माहौल खराब हो रहा है। इसके साथ ही यातायात्र व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा दुर्ग जिले में लगातार की गई कार्रवाई के बाद अवैध चखना सेंटर व अहाता लंबे समय तक बंद था।
जिले के शराब दुकानों के सामने धड़ल्ले से नियम विरुद्ध अहाता और चखना सेंटर का संचालन फिर से शुरू हो गया है। इन खचना सेंटरों पर आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार नियम के तहत शराब दुकानों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी दुकान संचालित नहीं होना चाहिए लेकिन वर्तमान में जिले की हर दारू भट्ठी के काफी नजदीक में चखना सेंटर का संचालन फिर से शुरू हो चुका है।
सड़क पर वाहन खड़े किए जाने से आयायात हो रहा है प्रभावित
चखना सेंटर फिर से शुरू होने के कारण लंबे समय तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। सुपेला के देशी व अंगे्रजी दोनों ही शराब दुकानें सड़क किनारे होने के कारण आम जनता को को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुपेला चौक से कोहका, जेवरा सिरसा, वैशाली नगर, शांति नगर आदि क्षेत्र में जाने के लिए अधिकांश लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। मुख्य मार्ग होने के कारण लक्ष्मीनगर रोड पर यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है। शराब दुकान के बाहर लोगों द्वारा सड़क तक वाहन खड़ा किए जाने के कारण हमेशा जाम रहता है। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी हमेशा बना रहता है।
चखना सेंटर के कारण फैल रही गंदगी
सुपेला शराब भट्टी के आसपास चखना सेंटर शुरू किए जाने से फिर से गंदगी फैलने लगी है। डिस्पोजल, पानी पाऊच सहित खाद्य सामग्री सड़क पर फेंके जाने के कारण शहर की सुंदरता पर भी दाग लग रहा है। दूर-दूर तक पानी पाऊच और डिस्पोजल सड़क पर पड़ा रहता है। वहीं गंदगी से उठते बदबू के करण वहां से गुजरने वाले लोग भी परेशान रहते हैं।