भेड़ चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, इंडिका कार भी जब्त

भेड़ चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, इंडिका कार भी जब्त

दुर्ग। भेड़ चोर गिरोह के 3 सदस्य को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 भेड़ और चोरी  में प्रयुक्त टाटा इंडिका चारपहिया वाहन को किया जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.2023 को प्रार्थी आविद कुरैशी पिता अब्दुल कलाम उम्र 49 साल निवासी डिपरापारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2023 को डिपरापारा दुर्ग से अज्ञात आरोपी दने 1 भेड़ उम्र करीबन 18 माह को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 595/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना पर संदेही मोह. रफीक उर्फ लल्लु खान पिता मोह. इरशाद उम्र 47 साल निवासी रूआबांधा आजाद चौक भिलाई के घर जाकर पूछताछ करने पर बताया कि 01 भेड़ डिपरापारा दुर्ग से इंडिका कार सीजी 07 एमबी 2014 से चोरी कर सलमान कुरैशी पिता स्व. मोह. इरफान उम्र 26 साल निवासी बैकुंठ धाम के पास छावनी कैंप 2 भिलाई और मोह. शाहरूख कुरैशी पिता स्व. मोह. इरफान उम्र 26 साल निवासी बैकुंठ धाम के पास छावनी भिलाई के पास बेचने पर तीनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी सलमान कुरैशी एवं मोह. शाहरूख कुरैशी के घर से 01 भेड़ किमती 25000/- रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग में पूर्व के अपराधिक रिकार्ड है। उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास, प्र. आर. हरीशचंद चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर एवं रविन्द्र सिंह का योगदान रहा।