स्वच्छता पखवाड़: पावर हाऊस रेलवे स्टेशन पर चला सफाई अभियान, अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
भिलाई। स्वच्छता भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से पावर हाऊस रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। सहायक मंडल विद्युत अभियंता (परिवहन) भिलाई मार्शलिंग यार्ड राजीव सोनी की अगुवाई में पावर हाउस रेलवे स्टेशन में रेल कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के नारे लगाए गए।
रविवार को पावर हाऊस रेलवे स्टेशन में भारतीय रेल द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी अधिकारी कर्मचारी एकत्रित हुए। कई लोको पायलट ऐसे भी थे जो ड्यूटी समाप्त होने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए। अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में उगे जंगल झाडिय़ों की साफ सफाई की गई। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं हाथ में झाडू व फावड़ा लेकर साफ सफाई करते नजर आए।
सहायक मंडल विद्युत अभियंता भिलाई राजीव सोनी ने कहा कि समाज और देश अगर स्वच्छ रहेगा तो मस्तिष्क स्वस्थ्य विकसित रहेगा। स्वस्थ्य मस्तिष्क ही देश और समाज को उन्नति की अग्रसर कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम देश और समाज को गंदगी से दूर रखे। कई कार्यकलापों के माध्यम से एक स्वच्छ, अधिक साफ रेलवे प्रणाली की दिशा में काम कर रहा है जिसका उद्देश्य समग्र परिवर्तन लाना है। स्टेशनों पर रेल पटरियों की सफाई, रेल परिसर से प्लास्टिक कचरे को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अभियान का एक मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों, पटरियों, यार्डों या डिपो परिसरों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेलवे पटरियों की गहन सफाई की जा रही है।
इस दौरान व्याणिज्य अधीक्षक पावर हाऊस स्टेशन इन्द्र भोई, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पोलाइस एसोसिएशन के मंडल सचिव योगेश कुमार मिहोलिया, एसईसीआई ओबीसी एसोशिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आशुतोष चंद्राकर, ब्रांच सेके्रटरी सुनील देशमुख, छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी अधिकारी संगठन से संदीप साहू, ओपी देवांगन, आर एस साहू, नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष व वार्ड 17 पार्षद भोजराज सिन्हा, नितिश खिलार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रायपुर, जीएस आरंग मुख्य लोगों निरीक्षक, अनुराग पाण्डेय, रघुनंदन खोब्रागड़े, सुंदीप साहू, संतोष कुमार, राधेश्याम, आरएस साहू, अशोक साहू, कैलाश कुमार, जनार्धन देशुमख, गीता शुक्ला एसएनटी डिपार्टमेंट, अनिता सावलकर, तिहारीन बाई, आभा रंगारी, सुमित बाई, उमेश्वरी, बुद्ध रंगारी सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।