छत्तीसगढ़ी संस्कृति व खेलकूद को घर-घर पहुंचाने राजीव युवा मितान क्लब का अमूल्य योगदान

सम्मेलन में शामिल हुए 66 क्लब के अधिकारी व सदस्य

छत्तीसगढ़ी संस्कृति व खेलकूद को घर-घर पहुंचाने राजीव युवा मितान क्लब का अमूल्य योगदान

भिलाई। भिलाई नगर राजीव युवा मितान क्लब के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में क्लब के सदस्य शामिल हुए। 
मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव थे। उन्होंने भिलाई विधानसभा के हजारों युवा साथियों को मार्गदर्शन दिया एवं मितान क्लब के माध्यम से लगातार अपने वार्ड में सेवा कार्य करते रहने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब अपने दायित्वों का निर्वाह कर जन सेवा का उद्देश्य पूरा करने का मार्गदर्शन दिया। भिलाई नगर विधानसभा के 33 वार्ड के 66 क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य को संबोधित कर देवेंद्र यादव ने कहा कि अपने-अपने वार्ड में छत्तीसगढ़ की संस्कृति खेलकूद एवं समाज सेवा का कार्यक्रम युवा करते रहे जिससे जनमानस के प्रति समाज सेवा का कार्य पूरा किया जा सके। श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति व खेलकूद को घर-घर पहुंचाने राजीव युवा मितान क्लब का अमूल्य योगदान है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं भिलाई नगर विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से युवा वर्ग प्रभावित है एवं उनके मार्गदर्शन में पूरे भिलाई में युवा वर्ग सामाजिक के दायित्वों का निर्वाह करने में अग्रसर है एवं राजीव युवा मितान क्लब इसे करने का अच्छा माध्यम है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद एकांश बंछोर,  साकेत चंद्राकर, उमेश साहू, सुनील गोयल, अफरोज खान, किरण नायडू अशफाक देवेंद्र तिवारी, देवेंद्र तिवारी ,अयूब खान सुरेश  युवा मितान क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद एकांश बंछोर ने किया।