कनाडा में मारा गया सुक्खा दुनेके, कुख्यात गैंगस्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना
गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पंजाब में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा और कनाडा में छिपा था
बठिंडा (पंजाब)। भारत और कनाडा के मध्य तनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है। कनाडा के विनिपेग में बुधवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि घटना के बारे में अभी तक कनाडा की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। इससे पहले कनाडा में ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसी हत्याकांड पर दोनों देशों के बीच तनाव बना है। उधर, कनाडाई सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा दुनेके को तीन से अधिक गोली लगी है। यही वजह है कि उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कनाडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पंजाब में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा और वह पंजाब छोड़कर मौजूदा समय में कनाडा में छिपा था। सुक्खा का नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में भी आया था। कनाडा से ही सुक्खा ने शूटरों का इंतजाम किया था।