खबर का असर: सांड सहित आवारा मवेशियों को पकडऩे महा अभियान शुरू
भिलाई। आवारा मवेशियों को पकडऩे नगर निगम भिलाई द्वारा अभियान शुरू कर दी गई है। इन आवारा मवेशियों खासकर सांडों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि विगत 3 जून को आजाद हिंद टाइम्स द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने **दुर्ग-भिलाई में बढ़ा सांडों का आतंक, जान-माल को पहुंचा रहे नुकसान** शिर्षक से समाचार प्रकाशित की गई थी। समाचार के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया था कि किस प्रकार आवारा मवेशी विशेषकर सांडों द्वारा जान माल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। निगम क्षेत्र में अवाारा घूमने वाले मवेशियों से किसी को परेशानी न हो इसे देखते हुए भिलाई निगम की टीम सभी जोन क्षेत्रों में तिथि वार आवारा पशुओं को पकडऩे अभियान चला रही है। अभियान के तहत इस माह में आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान भेजा गया है। आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए आयुक्त ने निर्देश दिए हैं। रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे टीम शहर में विभिन्न संसाधनों के साथ घूम-घूम कर आवारा मवेशी को पकड़ रहे हैं। काऊ केचर वाहन में मवेशियों को डालकर सीधे गौठान में छोड़ा जा रहा है।
भिलाई निगम की टीम मुख्य रूप से शहर के सभी मार्केट क्षेत्र तथा अंदरूनी क्षेत्र की सड़कों के किनारे घूमने वाले मवेशियों को टारगेट करते हुए मार्केट, सर्विस रोड, सार्वजनिक स्थान, तथा जीई रोड के किनारे चलने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ रही है। आवारा पशुओं के कारण वाहन चालकों एवं मार्केट में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को समस्या से निजात दिलाने निगम की टीम पशुओ को पकडऩे की कार्रवाई कर रहे हैं। माह भर से चल रहे विशेष अभियान में निगम क्षेत्र के सभी वार्डों से आवारा मवेशी पकडऩे रूट चार्ट बनाकर कार्य कर रहे है। नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने पशु पालकों से अपील की है कि खुले में आवारा मवेशियों को न छोड़े और अभियान में सहयोग प्रदान करें।