बैंक में बंधक जमीन को बेचकर 21 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। बैंक में बंधक रखी जमीन को बेचकर 21 लाख की ठगी करने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ टीटू पिता स्वं प्यारा सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूएस 512 के सामने वैशाली नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका श्रीमती नैन्सी देवानी उम्र 32 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूएस 511 वैशाली नगर भिलाई के लिखित शिकायत आवेदन पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दिनांक 05.03.2022 को आरोपी सर्वजीत सिंह प्रार्थिया नैन्सी देवानी से उनके भूमि में निर्मित मकान का रूपया प्राप्त कर मकान का रजिस्ट्री न करके एवं जानते हुये बैंक में बंधक रखी हुई संपत्ति का सौदा कर प्रार्थिया के साथ धोखाधड़ी कर 21,00,000 रूपये प्राप्त किया था। मामले की गंभीरता को देखे हुये पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपी को दिनांक 31.05.2023 को विधिवत गिरफ्तार ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सउनि0 राजेश मणी सिंह, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 550 सुरेश यादव, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी की सराहनीय भूमिका रही।