अंधेरे में डूबा जीई रोड, दुर्ग कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं

अंधेरे में डूबा जीई रोड, दुर्ग कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं

भिलाई। दुर्ग जिले में जीई रोड कई दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। जीई रोड शहर का मुख्य मार्ग होता है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहने गुजरती है। ऐसे में जीई रोड  के  लंबे समय से अंधेरे में डूबे रहना बहुत बड़ी लापरवाही है।

विगत कई दिनों से कोसानाला टोलप्लाजा से लेकर नेहरू नगर चौक तक जीई रोड में प्रकाश व्यवस्था ठप है। खंभो में लाइट नहीं जल रहा है। यहां की सड़कें वाहनों की लाइट से रोशन हो रहा है। यहां से 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। अंधेरे के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। लोगों के जान माल का खतरा बना हुआ है। इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। शायद उन्हें किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है।

कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं
ज्ञात हो कि भिलाई क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में  हुए मौतों के बाद कलेक्टर पुष्पेन्द्र मिणा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान नगर निगम सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना में हुए मौतों को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को जीई रोड के सभी बंद पड़े लाइटों को मरम्मत के निर्देश दिए थे। बंद पड़े खंभों  को मरम्मत कर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गई थी ताकि रात के अंधेरे में सड़क दुर्घटना के कारण किसी की मौत न हो, लेकिन निर्देश के करीब चार माह बाद भी अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।