हमलावरों के हमले से एक का सिर फटा तो दूसरे की कान हुए दो टुकड़े, अब तक नहीं हुई हमलावरों की गिरफ्तारी
मामला उतई थाना क्षेत्र का
भिलाई। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीह में पुरानी विवाद को लेकर आसपास रहने वाले 2 परिवारों में जमकर मारपीट हुई। हमलावरों के हमले से कई लोग घायल हुए। नगर निगम भिलाई अंतर्गत जोन 2 वैशाली नगर में वाहन चालक का कार्य करने वाले प्रार्थी का सिर कट गया है। तो वही एक व्यक्ति के कान की दो टुकड़े हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रार्थी के परिवारों का आरोप है कि इतने बड़े वारदात को अंजाम देने के बाद भी हमलावर गांव में खुले घूम रहे हैं। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उनके परिवार में भय व्याप्त है। प्रार्थी अजीत कुमार चेलक की शिकायत पर उतई पुलिस ने दीपक खुटेल, सूरज बंजारे, सुरेंद्र पटेल और आदित्य खुटेल पर धारा 294, 323, 34, 506 (B ) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एफ आई आर दर्ज होने के 3 दिन होने के बाद भी फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजीत कुमार चेलक उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय दयालु राम चेलक निवासी डुमरडीह ने थाना उतई में शिकायत दर्ज कराया हैं कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं। दिनांक 17.04.23 को उनकी लडकी रागनी का बर्थडे कार्यक्रम था। रात्रि करीब 08.30 बजे पड़ोस का रहने वाला दीपक खुटेल, सूरज बंजारे, सुरेन्द्र खुटेल एवं आदित्य खुटेल पुरानी रंजिश की बात को लेकर घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज करने लगे। प्रार्थी ने गाली गलौज देने से मना किया तो दीपक खुटेल, सूरज बंजारे, सुरेन्द्र खुटेल एवं आदित्य खुटेल मां बहन की अश्लील गालीयां व जान से की धमकी देकर आदित्य खुटेल धारदार वस्तु, दीपक खुटेल डंडा से सूरज एवं सुरेन्द्र खुटेल हाथ मुक्का से मारपीट किया। पत्नी उतरा बाई, भाचा रामअवतार, जसपाल सिंह बीच बचाव करने लगे तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। इस मारपीट से प्रार्थी अजीत कुमार चेलक का सिर फट गया और 7 टांके लगने लगे। उनका इलाज भिलाई के मित्तल अस्पताल में चल रहा है। वही राम अवतार जांगरे का कान कट गया। इनका इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। वही प्रार्थी की पत्नी उतरा बाई को भी चोटें लगी है।