चखना सेंटरों पर थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

चखना सेंटरों पर थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

भिलाई। आये दिन शराब दुकानो के पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरों के कारण अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट, छेड़छाड़, गुण्डा गर्दी, चारी- पाकेट मारी, उठाईगिरी की घटना घटित होने की शिकायत प्राप्त होती है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला एवं उप निरीक्षक युवराज देशमुख प्रभारी चौकी स्मृति नगर के द्वारा संयुक्त टीम गठीत कर अवैध चखना सेंटरों को रोकने के लिए दिनांक 05.11.2022 को थाना क्षेत्रांर्गत शराब दुकान के करीब संचालित चखना सेंटरों एवं सर्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ बड़ी कार्यवाही की गई एवं चखना सेंटरों को बंद कराया गया है। आम जनता के विरूद्ध हो रहे घटित अपराधों से निजात दिलाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान प्रभावी रूप से जारी रहेगा। चखना संचालक एवं आरोपियों के विरुद्ध क्रमश: 36 (सी) एवं 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।