शक्ति की अराधना मां जगद्धात्री की प्रतिमा का विसर्जन
भिलाई। सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति द्वारा शक्ति की अराधना मां जगद्धात्री की प्रतिमा का विसर्जन शिवनाथ नदी के बहते पानी में किया गया । 2 नवंबर से चले पूजा संपन्न के उपरान्त भक्तों द्वारा जयकारा के साथ शिवनाथ नदी पहुंचकर माता की आरती उतारकर श्रद्धालुओं में प्रसादी का वितरण करने के बाद प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय , राजा बनर्जी , सुमन शील , अजय सिन्हा , तपन मजूमदार , राजू गुप्ता , एस राठी, पिंकी सिन्हा , रिमझीम सहित अनेकों मौजूद थे ।
ज्ञात हो कि शारदीय दुर्गा पूजा के ठीक एक माह बाद मां दुर्गा का पूर्ण जन्म के रूप में मां जगद्धात्री की पूजा बंगाली समुदाय के द्वारा की जाती है। भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति के द्वारा तृतीय वर्ष काली मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा के भांति मां जगद्धात्री माता की प्रतिमा स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया था। यह पूजा सुबह 7.30 बजे पंडित मानस मिश्र एवं मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ की गई थी। एक ही दिन में सप्तमी पूजा सुबह 9 बजे , अष्टमी पूजा 12 बजे तथा नवमी पूजा दोपहर 2.30 बजे संपन्न हुई । नवमी पर भोग में छप्पन भोग एवं छप्पन विभिन्न तरह के मिस्ठान्न चढ़ाया गया था। उसके उपरान्त पुरोहित मानस मिश्र ने माता के सामने बलि प्रथा के रुप में रखिया , गन्ना , खीरा आदी सब्जियों का बली दी गई इसके बाद हवन संपन्न हुआ । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया । पूजा के बाद मां की आरती की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में शंख ध्वनि व ऊलुक ध्वनि से गुंजायमान रहा । आरती के बाद श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपना उपवास तोड़कर प्रसाद ग्रहण किया गया तथा अन्न प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं शामिल होकर मीठा भात , खीर , चटनी प्रसाद ग्रहण किए गए ।