खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया मोबाइल चोर, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो और पियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 34 के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में शुभमदीप पिता प्रवीण दीप उम्र 22 साल निवासी शुक्ला लकड़ी टिम्बर के पीछे खटाल के पास खुर्सीपार, एस अमन पिता एस अजय उम्र 20 वर्ष निवासी साहू किराना दुकान के पास देना बैंक के पीछे छावनी तथा एक नाबालिग शामिल है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामाश्रय मिश्रा निवासी एमपीआर रोड जोन 02 खुर्सीपार भिलाई का रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस दोपहर करीबन 03.00 बजे प्रार्थी हनुमान मंदिर के बगल मे कपडा धो रहा था और अपना वन प्लस मोबाईल फोन जिसमे जीवो एवं ओडा आईडिया कंपनी का सीम लगा हुआ कीमती करीबन 10,000 रूपये को बगल पास मे रखे टेबल में रखकर कपडा धो रहा था। साबुन खत्म होने से मंदिर के अंदर गया और साबुन लेकर वापस आया तो देखा मोबाईल फोन टेबल में नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। तत्काल थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सउनि वीरेन्द्र ठाकुर हमराह आरक्षक चुमुक सिन्हा, अमन शर्मा, पंकज सिंह आरोपी पता तलाश हेतु टीम रवाना हुआ। घटना स्थल पहुचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक लडका सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ बाल मे दो धारी कटिंग किया हुआ मोबाईल चोरी कर ले जाते दिखा। उक्त फूटेज को आसपास के लोगो एवं मुखबिरों को दिखाने पर शुभम नाम का चोर के रूप में पहचान किया। जिसे बालकनाथ मंदिर के पीछे नाला के पास घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया जिसे बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथी एस० अमन एवं नाबालिक साथी के साथ मिलकर हनुमान मंदिर एवं विदेशी शराब भट्टी खुर्सीपार से 5 अलग अलग कंपनी का मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से आसमानी नीला रंग का one plus कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, yellow रंग का oppo कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रूपये 3. एक blue colour का reyelmi कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रूपये, आसमानी रंग का redmi कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रूपये, एक black कलर का vivo कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 70,000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपियोगणो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।