सिस्टम से तंग आकर युवक ने मांगा इच्छा मृत्यु, कहा न्याय दो या मौत

पांच माह में लगभग 40 आवेदन सौंपे जाने के बाद भी कहीं सुनवाई नहीं

सिस्टम से तंग आकर युवक ने मांगा इच्छा मृत्यु, कहा न्याय दो या मौत

न्याय पाने पांच माह से भटक रहा अजय का परिवार
सौतेली मां, सौतेले भाई व पिता ने कीमती सामानों को बंधक बनाकर निकाल दिया घर से
भिलाई (असं)। सिस्टम से तंग आकर एक युवक ने  परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग मुख्यमंत्री से की है। उनका कहना है कि वे पांच माह से न्याय पाने दर-दर भटक रहे हैं, पांच माह में लगभग 40 आवेदन पुलिस चौकी सहित उच्चाधिकारियों सौंपे जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीडि़त ने स्मृतिनगर थाना प्रभारी पर आरोपियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। 


पीडि़त अजय बिहारी ने बताया कि वे आईटी प्रोफेशनल है और अपने बेटा राजवर्धन वर्मा (7 वर्ष), पुत्री श्रेयांशि (11 वर्ष) तथा पत्नी शारदा वर्मा के साथ दिल्ली में रहते हैं। कोरोना महामारी के चलते वे मॉडल टाउन स्थित अपने निवास दो साल से नहीं पहुंच पाए थे।    कोरोना महामारी कम होने पर वे भिलाई अपने निवास पहुंचे तो उनके पिता जयराम महतो, सौतेली मां छन्नू देवी और सौतेला भाई आनंद वर्मा द्वारा गुंडों की सहयोग से अजय बिहारी के गैरमौजूदगी में उनके दोनों बच्चे व पत्नी के साथ मारपीट करते हुए सामान सहित घर से निकाल दिया गया। पीडि़त ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 07 बीई 7077 व एक बिना नंबर के बाइक में कुछ गुंडे किश्म के लोगों का सहारा लेने हुए उन्हें अपने ही घर से बाहर कर दिया गया। 


इस घटना की शिकायत उन्होंने स्मृतिनगर चौके में की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मुलायजा कराया गया। उन्होंने कहा कि उनके कई किमती सामान जैसे लैपटाप, पत्नी के लाखों के गहने आदि अभी भी सौतेली मां व भाई के कब्जे में है। पीडि़त अजय बिहारी साफ्टवेयर इंजीनियर होने के कारण उनके लैपटॉप में ऑफिस के कार्य संंबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लैपटॉप के कारण उनका कई कार्य रूका हुआ है। कई आवेदन स्मृतिनगर चौकी, पुलिस के उच्चाधिकारियों व कलेक्टर को सौंपे जाने के बाद भी जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे मजबूरन गृहमंत्री ताम्रध्वज से मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्मृतिनगर चौकी प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किए। गृहमंत्री से शिकायत पश्चात आज पांच माह बीतने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। 25 जून शनिवार को अजय बिहारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री से न्याय नहीं तो इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। जांच पश्चात कार्रवाई की जाएगी।