इस होटल में लगी भीषण आग से 66 लोगों की मौत, देखें VIDEO 

तुर्की। एक स्की रिसॉर्ट होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि होटल के खिड़कियों से कूदने से कई लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि यह आग तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर दूर कार्तालकाया रिसॉर्ट के 12 मंजिला ग्रैंड कार्ताल होटल में लगी। आग होटल के रेस्तरां से शुरू हुई और तेजी से पूरे होटल में फैल गई।