नाबालिग बालिका को भागकर ले जाने वाला गिरफ्तार, जामुल पुलिस ने की कार्रवाई 

नाबालिग बालिका को भागकर ले जाने वाला गिरफ्तार, जामुल पुलिस ने की कार्रवाई 

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को भागकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को ग्राम भिम्भोरी बेरला से पुलिस ने बरामद किया।

थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि जामुल क्षेत्र का रहने वाला प्रार्थी दिनांक 18.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक बेटी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जामुल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बालक / बालिकाओं के पता तलाश में लग गई। पता तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि नाबालिक बालिका को आरोपी भगाकर ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा में रखा है। सूचना मिलते ही तत्काल जामुल पुलिस टीम गठित कर ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा रवाना किया।

नाबालिक बालिका को ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा से दस्तयाब किया गया तथा पीडिता से पूछताछ करने पर बताया कि ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला त्रिलोचन विश्वकर्मा द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर दुष्कर्म किया है। प्रकरण में दुष्कर्म के धारा का इजाफा कर आरोपी त्रिलोचन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि एमानवेल खलखो, महफुज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आरक्षक चेतमान गुरुंग, जी सैमुअल, रूपनारायण बाजपेयी, रत्नेश शुक्ला, चन्द्रभान सिंह, म.आर. तोषी गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी 

त्रिलोचन विश्वकर्मा पिता विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा