प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी अभद्र टिप्पणी

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ईश्वरी प्रसाद टंडन (47 वर्ष), निवासी जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी विजय प्रताप सिंह, निवासी बडकीमहरी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अक्टूबर की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच वीजीपी कार्यालय बलरामपुर में चर्चा के दौरान फेसबुक पर ईश्वरी प्रसाद टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में अत्यंत अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक पोस्ट की थी।

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी का यह कृत्य न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य भी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को थाना तलब कर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 152/2025 दर्ज किया है, जिसमें धारा 296, 352, 353(1), 363(1), (353) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।
