हथखोज से चोरी गया ट्रक राजनांदगांव बाईपास रोड से बरामद

थाना पुरानी भिलाई पुलिस की तत्परता से 48 घंटे के अंदर ट्रक को खोज निकाला

हथखोज से चोरी गया ट्रक राजनांदगांव बाईपास रोड से बरामद

भिलाई । थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने हथखोज से चोरी गए ट्रक को 48 घंटे के भीतर टे्रस करते हुए बरामद कर लिया है। ट्रक तक पहुंचने के लिए पुलिस को 90 सीसी टीवी का सहारा लेना पड़ा। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुज गोयल (26 वर्ष) पिता राजेश कुमार गोयल निवासी ए-11 वांचल सिटी बैकुंठधाम के सामने गौरव पथ भिलाई का टाटा ट्रक माडल 4923 टी क्रमांक सीजी 07 बीएस 6182 का बालक मुन्ना सिंह पिता हीरा सिंह विशाखापटनम से कोयला लोड कर रायपुर के गजानंद इस्पात धरसीवा में खाली कर 15 अपै्रल की रात्रि 9 बजे ट्रक को छत्तीसगढ़ फ्यूल्स ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के बाजू में खड़ा किया और गाड़ी में ही खाना खाकर सो गया। अगले दिन  16 अपै्रल को गाड़ी में नया टायर एवं कलपुर्जे लगवाया और गाड़ी का छोटा मोटा काम कराता रहा। इसके बाद अपने दोस्त मंगलेश्वर सिंह की गाड़ी में खाना बनाकर खाया और उसी गाड़ी में मंगलेश्वर सिंह के साथ रात्रि में सो गया। रात्रि लगभग 1 बजे ड्रायवर उठकर देखा तो जहां ट्रक खड़ा किया था वहां नहीं था। इसकी सूचना ड्रायवर ने ट्रक मालिक को दी। 35 लाख की ट्रक चोरी हो गई है। थाने में शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर थाना प्रभारी पुरानी भिलाई एक टीम गठित की गई। सिविल टीम को लेकर घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने ट्रक में लगे जीपीएस को चेक किया तो जीपीएम का लोकेशन नेहरू नगर बताया। इसके बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ट्रक का लोकेशन धमधा रोड की और मिला। लगभग 80-90 सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगालते हुए लगातार ट्रैक किया जा रहा था। साथ ही साथ पुलिस की सक्रियता से चोर के बाहर निकलने के सभी रास्तों पर नाकाबंदी एवं टोल प्लाजो पर पुलिस की पैनी नजर रखी गयी थी, फिर भी शातिर चोर चलाकी से रूट डायवर्ट कर दुर्ग से धमधा रोड की ओर आगे बढ़े जिससे पुलिस को दिशा निर्धारण करने पर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। अज्ञात आरोपी ने ट्रक को देवकर राजनांदगांव बाईपास जालबांधा रोड में छोड़कर भाग गया, जिसे बरामद कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कर्रवाई में उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला, प्रआर राकेश सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, अरविंद मेढे, सिविल टीम आरक्षक सत्येन्द्र मरएिया, अरविन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0000000000000