विधायक कोर्सेवाड़ा ने लाखों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात

विधायक कोर्सेवाड़ा ने लाखों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात

दुर्ग। अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 75 लाख रुपए की विकास कार्यों की सौगात आम जनता को दी।

जानकारी के अनुसार आज 18 नवंबर को ग्राम रवेलीडीह में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन सहित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम रावली डी लागत राशि 10 लाख, लोकार्पण व्यावसायिक परिसर लागत 9 लाख रुपए, लोकार्पण सामुदायिक भवन लागतें 650000, लोकार्पण मशरूम सेड निर्माण लागत राशि 15 लाख, लोकार्पण ग्राम पंचायत रवेली डीह में स्कूल आता निर्माण लागत 10 लाख रुपया, लोकार्पण ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लागत राशि 6 लाख 50000, भूमि पूजन हनुमान मंदिर रवेली डीह में चेकर टाइल्स का राशि 3 लाख के साथ ही 2 तलब में 5–5 लाख पचारी निर्माण के ले घोषणा की। 

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू,जेवरा सिरसा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव,सरपंच सुनीता दुबे, ग्राम बोड़ेगांव सरपंच प्रतिभा देवांगन, प्रेमलाल नायक सांसद प्रतिनिधि, मिथिलेश कश्यप महामंत्री ,जनपद सदस्य माहेश्वरी अलंकार अश्वनी बंजारे, सुखनंदन देशमुख सरपंच, संतोष निषाद सरपंच, लक्ष्मी कुंभकार,सुशील साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।