पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। भारतीय अधिकारी इस बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। पिछले दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से वापस लाने के लिए मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी। अनमोल के अमेरिका में होने की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को भेजा था।
इससे पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था। एनआईए ने बिश्नोई बंधुओं सहित नौ आरोपियों के खिलाफ अगस्त 2022 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उन पर ‘केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने’ के अलावा ‘प्रमुख व्यक्तियों की लक्षित हत्याओं’ की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। इसे वहां से विदेश मंत्रालय को भेजा गया। लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित आरोपी नामजद किया गया है। विक्की गुप्ता औऱ सागर पाल ने यह गोलीबारी की थी।
पंजाब के फजिल्का का रहने वाला अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। जांच में पता चला है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता जाता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका नाम सामने आया था। 2023 में एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें बताया गया कि वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया है। पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया। अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में रह चुका है। उसे अक्तूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।