मारपीट मामले में फरार आरोपी किशोर सोनकर गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
                                
भिलाई। थाना कुम्हारी पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामला थाना कुम्हारी के अपराध क्रमांक 153/25 से जुड़ा है।

इस मामले में धारा 296, 351(3), 109, 3(5), 191(3) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना 9 अगस्त 2025 की है, जब बजरंग चौक, पुरानी हटरी, कुम्हारी के पास मोनू सोनी की एक्टिवा की चाबी आकाश जलक्षत्रिय ने रख ली थी। चाबी वापस मांगने पर गौरव तिवारी मौके पर पहुंचा, तो वहां मौजूद आकाश जलक्षत्रिय, नारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर और किशोर सोनकर ने जान से मारने की नीयत से गौरव तिवारी के साथ हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में पहले आरोपी आकाश जलक्षत्रिय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था, जबकि आरोपी किशोर सोनकर घटना के बाद से फरार था। पुलिस को जब उसके घर लौटने की सूचना मिली, तो घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

