कूटरचित दस्तावेज से लाखों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र, दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
                                
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया और लाखों की जमीन अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी। मामला ग्राम पतोरा, थाना उतई का है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 423, 467, 468, 470, 471, 129बी, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई।

प्रार्थी पुसऊराम साहू ने पुलिस को लिखित आवेदन में बताया कि उसके और उसकी दिवंगत मां सुरजाबाई साहू के नाम पर मौजा ग्राम.पतोरा तहसील पाटन में संयुक्त रूप से दर्ज भूमि को कुछ लोगों ने फर्जी आम मुख्त्यारनामा और इकरारनामा तैयार कर हड़पने का प्रयास किया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी भूनेश्वर साहू, देवादास मानिकपुरी, पूरन लाल साहू और उनके साथियों ने दबाव डालकर और षड्यंत्रपूर्वक उप-पंजीयक कार्यालय दुर्ग में यह फर्जी दस्तावेज तैयार कराया।

जमीन के वास्तविक मालिकों की जानकारी और सहमति के बिना उनके नाम पर अन्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाकर यह धोखाधड़ी की गई। जांच के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर आरोपियों भूनेश्वर साहू, देवादास मानिकपुरी और पूरन लाल साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर इकरारनामा के माध्यम से धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी 
1. भूनेश्वर प्रसाद साहू निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई
2. देवादा मानिकपुरी निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई
3. पूरन लाल साहू निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई
