कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
                                
भिलाई। भिलाई-3 में एक कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी देर में ही दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है।

भिलाई-3 स्थित वकील खान की कबाड़ी दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही सूचक ने तत्काल दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एक दमकल वाहन मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बहादुरी से आग लगी दुकान के अंदर प्रवेश किया और एक गाड़ी पानी के जरिए आग को नियंत्रित कर लिया। आग को आसपास की दुकानों और इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया। इस कार्रवाई में दलप्रभारी भगवती बंजारे और फायर कर्मी कुलेश्वर सिंह, नितिन रामटेक, उमाशंकर और पराग भोसले शामिल रहे। टीम की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

