11 अक्टूबर को अल सुबह है महा अष्टमी पूजा, देखे टाइमिंग, देर हुए तो नहीं दे पाएंगे अष्टमी पूजा और अंजली

11 अक्टूबर को अल सुबह है महा अष्टमी पूजा, देखे टाइमिंग, देर हुए तो नहीं दे पाएंगे अष्टमी पूजा और अंजली

भिलाई। 11 अक्टूबर को महा अष्टमी का पूजा इस बार सुबह-सुबह शुरू हो जाएगा। अष्टमी पूजा का विशेष महत्व होता है। स्व परिवार बंगाली समुदाय के लोग अंजली देने पहुंचते हैं। इस पल का लोग साल भर इंतजार करते है। खबर में दिए टाइमिंग को देख लें वरना छूट सकता है अष्टमी पूजा और अंजली।

जानकारी के अनुसार हुडको कालीबाड़ी में अष्टमी पूजा सुबह 8.05 बजे और अंजली 10 बजे से, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में अष्टमी पूजा सुबह 4 बजे और अंजली 10 बजे से, वैशाली नगर कालीबाड़ी में अष्टमी पूजा सुबह 5 बजे और अंजली 7 बजे से, सेक्टर 6 कालीबाड़ी में अष्टमी पूजा सुबह 5.30 बजे से आयोजित है।