पुरानी रंजिश को लेकर कटर से हमला, तीन गिरफ्तार

भट्टी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

पुरानी रंजिश को लेकर कटर से हमला, तीन गिरफ्तार

भिलाई। भट्टी थाना पुलिस ने कटर से हमला करने वाले तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों द्वारा पूर्व हुए विवाद पर रंजिश रखते हुए प्रार्थी के शरीर ऊपर धारदार कटर से वार किया गया।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का धारदार कटर एवं मोटर सायकल पल्सर को जब्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार प्रकरण की प्रार्थी/आहतअंशुल नाहर पिता रणधीर नाहर उम्र 19 वर्ष पता ब्लाक नंबर 37बी, सड़क क्रास स्ट्रीट 01, सेक्टर 01 भिलाई ने दिनांक 24/09/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीबन 15 दिन पूर्व में देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा से विवाद हुआ था दिनांक 24/09/2024 के 14ः30 बजे आटा चक्की के पास, बी-मार्केट, सेक्टर 01 भिलाई में अपने अन्य साथियो के साथ वहाँ बातचीत कर रहा था। उसी समय देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य 02 साथियोे एस.राजकुमार तथा रेहान उर्फ फिरोज के साथ आया।

दैवज्ञय कोठारी ने अपने दोनों साथियों से बोला कि आज से 15 दिन पहले अंशुल ने मुझे थप्पड़ मारा था आज इसे जान से मारना है। कहते हुए तीनों मिलकर मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान आरोपी एस राजकुमार के द्वारा अपने पास रखें धारदार कटर से हत्या करने की नीयत से प्रार्थी/आहत के गर्दन पर वार किया गया। प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ पर धारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खून निकलने लगा। प्रार्थी के दोस्तो द्वारा बीच बचाव करने व जोर जोर से चिल्लाने पर आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने साथियों के साथ वहॉ से मोटर सायकल मे भाग गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी/मुतजरर के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू एवं उसके अन्य साथियों का पता तलाश कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयुक्त धारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मो.सा. को बरामद कर जब्त किया गया।

प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी एवं अन्य साथियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उनि एस.एन.सिंह, सउनि भारत चौधरी, नागेन्द्र बंछोर प्र.आर. गुरजीत सिंह, आरक्षक हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 *नाम आरोपी* 

 (1) देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू पिता अश्वनी कोठारी उम्र 19 वर्ष पता ब्लाक 04, क्वाटर नं. पी, सड़क एवेन्यू डी, सेक्टर 06 भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग (2) एस. राजकुमार उर्फ राजू पिता एस. श्रीनू उम्र 19 वर्ष पता देना बैेक के पीछे, सड़क नंबर 08, पुरूषोत्तम किराना दुकान के पास, थाना छावनी जिला दुर्ग (3) रेहान अहमद उर्फ फिरोज पिता अब्दुल हलीम उम्र 42 वर्ष पता क्वाटर नंबर 05ए, सड़क 30,सेक्टर 08 भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग