बंगाल में बीजेपी ने बुलाया 12 घंटे का बंद, BJP नेता पर फायरिंग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है। बंद के चलते प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ा है। वहीं कुछ बस चालक घायल होने से बचने हेलमेट पहनकर वाहन चलाते नजर आए।
कई जगह बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच टकराव की खबरें हैं। वहीं राजधानी कोलकाता में सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल कम है। सड़कों पर बहुत कम बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नजर आ रही हैं। निजी वाहनों की संख्या भी कम है।
हालांकि, बाजार और दुकानें पहले की तरह खुली हैं। स्कूल और कॉलेज खुले हैं लेकिन ज्यादातर निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम है क्योंकि उन्हें घर से काम करने को कहा गया है।
बंगाल बंद के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ने की खबर है। वहीं भाटपाड़ा में बंगाल बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता पर फायरिंग हुई है।
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। फायरिंग में कार पर सवार एक बीजेपी समर्थक घायल हुआ है। बीजेपी समर्थक का नाम रवि सिंह बताया जा रहा है।