ग्रीनसिटी एवं लक्ष्मीनगर,फेज-2, वार्ड 29 में बने कॉलोनी को नगर निगम रिसाली में हैंड ओवर करने की मांग, सांसद से मिले कॉलोनीवासी
भिलाई। शनिवार 24 अगस्त को ग्रीनसिटी, रिसाली के रत्नेश साहू एवं सुखनन्दन साहू के नेतृत्व में कॉलोनी के एक प्रतिनिधि मंडल ने संसद विजय बघेल से भेंट कर ग्रीनसिटी एवं लक्ष्मीनगर,फेज-2, वार्ड 29 रिसाली में बने कॉलोनी को नगर पालिक निगम में तत्काल हैंड ओवर करने बावत चर्चा की एवं कॉलोनीवासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।
चर्चा के दौरान रत्नेश साहू ने सांसद विजय बघेल को बताया कि कॉलोनी लगभग 9-10 वर्ष पुराना हो चुका है और आजतक ग्रीनसिटी एवं लक्ष्मीनगर फेज-2 रिसाली में निवासरत करीब 350 परिवारों को नगर निगम रिसाली द्वारा स्वक्छ पेयजल की सप्लाई,नियमित साफ सफाई एवं कचरा निकासी, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, नाली की सफाई, डेंगू-मलेरिया आदि के रोकथाम के दवाई की छिड़काओ जैसे मूलभूत सुविधाओं से *निगम में हैंडओवर नहीं हुआ* कहते हुए, वंचित रखा गया है।
विषय की गंभीरता को देखते हुए माननीय श्री विजय बघेल जी, सांसद दुर्ग, ने इसका संज्ञान लेते हुए आयुक्त नगर पालिक रिसाली को तत्काल इस बावत उचित कारवाही करने हेतु चिट्ठी अग्रेषित किया है। सुखनन्दन साहू ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनीवासी निगम को, नियमानुसार हर साल संपत्ति कर का भी भुगतान करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में रत्नेश साहू, सुखनन्दन साहू, संजय दत्ता, अरुण दास, शांतनु दासगुप्ता, आर.एन. सेन गुप्ता, संजय वर्मा, सुजीत बिस्वास, दीपक चौधरी, एस के यदु, सुब्रत भट्टाचार्य, कुलेश घिरवानी, प्रशांत, सुरजीत डे, प्रतीक मंडल, के पी चंद्राकर आदि शामिल थे।
अंत में शांतनु दासगुप्ता ने माननीय श्री विजय बघेल जी का, कॉलोनीवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।