भारतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष में पदार्पण पर सम्मान समारोह 23 जुलाई को
भिलाई।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में संघ के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों की आवश्यक बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भिलाई इस्पात मज़दूर संघ भारतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष में पदार्पण पर महात्मा गाँधी कला मंदिर भवन सिविक सेंटर भिलाई में दिनांक 23 जुलाई दिन मंगलवार को शाम 6.30 बजे उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथि प्रेम प्रकाश पांडेय पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, दिनेश कुमार पाण्डेय प्रदेश महामन्त्री भारतीय मज़दूर संघ छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।
इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज में अपना विशेष योगदान के द्वारा लगातार सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत सेवा के लिए एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा। उत्कृष्ट सम्मान समारोह, उत्कृष्ट श्रमिकों, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं, उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाली मातृशक्तियों, खिलाड़ियों, स्वास्थ कर्मियों, शिक्षकों, संयंत्र में कार्यरत 150 उत्कृष्ट श्रमिकों का एवं संगीत, कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकारों एवं प्रेस क्लब, महिला समाज, श्री राम जन्मोत्सव समिति, वैदेही महिला भजन मण्डली, श्री श्री मातृ शक्ति महिला मण्डल, स्वच्छ धरा वेलफ़ेयर समिति, पर्यावरण मित्र मण्डल एवं बी एस पी वर्करस कांट्रेक्टर एण्ड लेबर वेलफ़ेयर सोसाइटी, श्री रमेश चंद्र फ़ाउंडेशन, श्री सत्य साई सेवा समिति, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, न्यू आज़ाद महिला समिति का सम्मान किया जायेगा।
आज की बैठक में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू, वशिष्ठ वर्मा, सन्नी ईपपन, डिल्ली राव, प्रदीप कुमार पाल, जोगेन्द्र कुमार, अनिल गजभिये, जगजीत सिंह, मृगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, राजनारायन सिंह,भूपेन्द्र बंजारे, सुधीर गडेवाल, गंगा राम चौबे, दीपक मिश्रा, ए .वेंकट रमैया, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय, प्रभाकर होतरी, राकेश उपाध्याय, नवनीत हरदेल, संजय कुमार साकुरे, प्रकाश सोनी, जांन आर्थर, सुबोधित सरदार, नागराजू, दीनानाथ जैसवार,आर के सोनी, घनशयाम साहू, राजेंद्र सिंह ठाकुर,संतोष सिंह, भागीरथी चन्द्राकर, अनिल बिसेन, ईश्वर साहू, राजीव सिंह, मुरारी कुमार, बिबास सिन्हा, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार हिरवानी, एम आर मूर्ति, संतोष जगन्नाथ नाले राजेश बघेल प्रशांत सीरसागर, यशपाल ताम्रकर वेंकट राव, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित थे।