चाकू मार युवक की अंतड़ियां निकालने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला

चाकू मार युवक की अंतड़ियां निकालने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई। खुर्सीपार थाना पुलिस ने उस चाकुबाज को पकड़ने में सफलता पाई है जिसने रविवार की शाम एक युवक को चाकू मार उसके अंतड़ियां बाहर कर दी थी। आरोपी के खिलाफ धारा 109 बी.एन.एस के तहत कार्रवाई की गई है । आरोपी को खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू टीम ने गिरफ्तार किया है।

खुर्सीपार पुलिस के अनुसार प्रार्थीया ज्योति देवार निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2024 को करीबन 05.30 बजे शाम को प्रार्थीया का भतीजा उदय देवार बताकर गया कि बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर घुमने जा रहा है। तब बालकनाथ मंदिर के पास उदय देवार का अमित यादव उर्फ पिन्टू के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया।

जिस पर पिन्टू ने अपने पास रखे धारदार वस्तु से हत्या करने की नियत से प्रार्थीया के भतीजा उदय देवार के पेट मे मार दिया जिससे काफी खून निकल कर अतडी बाहर निकल गया था। उदय देवार को उसका दोस्त आईएमआई अस्पताल खुर्सीपार में ले गया है जिसे जिला अस्पताल दुर्ग रिफर करने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मण्णासन कथन दर्ज किया गया। थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व में तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू का पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर जाकर दबिश दिये जो घटना कारित कर घर से फरार था। आरोपी अमित यादव उर्फ पीन्टू का पता तलाश हेतु थाना खुर्सीपार पेट्रोलिंग पार्टी व एसीसीयू टीम जोन 01 पीपल झाड के पास घेराबंदी कर पकडकर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू पिता स्व. मुरली यादव उम्र 39 वर्ष निवासी बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने खुर्सीपार का मेमोरण्डम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू किमती 250 रूपये को बालकनाथ मंदिर गार्डन बाउण्ड्रीवाल के दिवाल से निकाल कर पेश करने पर गवाहो के समक्ष जब्त किया गया। आरोपी का ज्यूडिसियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर, के नेतृत्व मे उप निरीक्षक युवराज साहू, आरक्षक पंकज सिंह, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश एवं एसीसीयु प्रभारी तापेश नेताम, प्रधान आरक्षक भावेश पटले, आरक्षक राकेश अन्ना, गुनीत निर्मलकर, रिन्कू सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।