दुर्ग जिले में एक और चोरी का खुलासा, ज्वेलरी सहित 10 लाख का सामान जब्त, 2 गिरफ्तार, पुलिस से बचने चढ़ गया था मोबाइल टावर पर

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग जिले में एक और चोरी का खुलासा, ज्वेलरी सहित 10 लाख का सामान जब्त, 2 गिरफ्तार, पुलिस से बचने चढ़ गया था मोबाइल टावर पर

भिलाई। दिनांक 13:06 2024 को प्राची सैयद जमील निवासी स्मृति नगर ने चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.06 2024 से दिनाक 11.06.2024 के मध्य रात्रि आहात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर के पीछे लगे कुलर प्रील को तोड़कर घर अन्दर प्रवेश कर कमरे में रखे आलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे पुरानी इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरल, पुरानी इस्तेमाली मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 682/2024, बारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी के घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ किया गया तथा आस-पास क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेन का अवलोकन किया गया एवं मुखबिर लगाये गये थे।

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के द्वारा कुछ चांदी के जेवर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर गठीत टीम द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त बालक को परिजनों के साथ तलब कर पूछताछ करने पर उपरोक्त बालक ने दिनाक 11.06 2024 को बोहवा में अपने साथी राहुल बसोड को पूर्व में बोरी का आयतन अपराधी है एवं वैशाली नगर थाना का निगरानी बदमाश है के साथ मिलकर बोरी करना बताया एवं बोरी के कुछ सोने एवं चांदी के जेवरात को अपने घर में रखना बताने पर टीम द्वारा आरोपी राहुल बसोड को पूछताछ हेतु तथ करने पर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाईल टॉवर पर चढ़ गया था।

नीचे उतरने के पश्चात टीम द्वारा पूछताछ किया गया जो पहले तो टाल-मटोल करता रहा किन्तु बाद में चोरी का अपना अपराध स्वीकार करने पर दोनों की निशानदेही पर चोरी किये गये सोने एवं चांदी के जेवरात 01 नग सोने को चूड़ी, 02 नग सोने का हार, 02 नग सोने का माषा टीका, 10 नग सोने की अंगूठी, 02 नग सोने का इयर रिंग, 06 नग सोने की पुल्मी, 03 नग सोने की चेन मय लाकेट, 01 नग बादी की चाबीरिंग, 02 मग चादी का मेहदी सल्ला, 04 नग चांदी की पापन, 03 वांदी की चुही, 10 नग बेन्टेक्स चुड़ी, 01 नग घड़ी, 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती करीबन 10 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक एवं आरोपी राहुल बंसीह के विरुद्ध अधिग कार्यवाती चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक पन्ने लाल शहबाज खान, अनूप शर्मा, उपेन्द्र मित्रा, बौकी स्मृति नगर से सउनि राजेन्द्र देशमुख प्रधान रामकृष्ण सिन्हा, थाना वैशाली नगर से आवेश सिहरुकी, निर्देश पाण्डेय, की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

आरोपी 01 राहूल बंसोड पिता रविन्द्र बंसोड, उम्र 21 वर्ष, साकिन चर्दन पारा, बाबादीप सिंह नगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.) 02 एक विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक