थाने में रिपोर्ट लिखाने में सहयोग करने पर चाकू से जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले दोे आरोपी की गिरफ्तार किया है। थाने में रिपोर्ट लिखाने में सहयोग करने की बात को लेकर प्राणघातक हमला किया गया। दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 307, 34 के तहत कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो की प्रार्थी राहुल राव निवासी कांटेक्टर कालोनी सुपेला द्वारा दिनांक 12.06.2024 को सुबह 04.30 बजे करीबन हमाली काम करने अपने घर से आकाश गंगा सुपेला जा रहा था उसी दौरान राहुल गौतम, सुरजीत सिंह एवं उनके साथी द्वारा तुम हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखाने में सहयोग किये हो कहते हुए हाथ में गाली गलौज कर आज तुमको जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए हाथ में रखे धारदार चाकू से छाती में हमला किया तब प्रार्थी द्वारा बचाव करने पर उनके हाथ के कोहनी में चाकू लगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश में लग गई। इसी दौरान आरोपी राहुल गौतम, सुरजीत सिंह को सुपेला में घेराबंदी का पकड़ा गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों को आज दिनांक 12.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि नरेन्द्र सोनी, प्र.आर. राकेश राय, आर. सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
01. राहुल गौतम पिता उदय प्रकाश गौतम उम्र 29 साल निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल राजनांदगांव, हाल सुपेला,
02. सुरजीत सिंह पिता काला सिंह उम्र 24 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर चार टेलर आफिस भिलाई जिला-दुर्ग।