आवारा पशुओ को पकड़ने का अभियान जारी
Campaign to catch stray animals continues
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जो आवारा पशु रोड में, मार्केट में, मुख्य सड़को पर या अन्य सार्वजनिक स्थल पर घुमते हुए पाये जा रहे है उसे नगर निगम भिलाई के आवारा पशु पकड़ने वाले दल द्वारा पकड़कर गौठान में लाकर रखा जा रहा है।
इसी तारत्मय में जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत निदान 1100 में प्राप्त शिकायतो के आधार पर आवारा सांड एवं पशुओ को पकड़ करके गौठान में लाया गया। नगर निगम भिलाई द्वारा बार बार समझाईस देने एवं चालानी कार्यवाही करने के बाद भी बहुत सारे पशुओ के मालिको द्वारा जानवरो के दुध निकाल लेने के बाद रोड में छोड़ देते है जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
नगर निगम भिलाई द्वारा उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में तोड़फोड़ दस्ता अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन-2 के सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी, दस्ता प्रमुख हरिओम गुप्ता अपने दल के सदस्यो के साथ मुस्दैती से इस कार्य में लगे है।